पुलिस पिकेट ड्यूटी पर सोते मिले दो सिपाही निलंबित

पुलिस पिकेट ड्यूटी पर सोते मिले दो सिपाही निलंबित


 

नेबुआ रायगंज। पुलिस पिकेट ड्यूटी पर सोते मिले दो सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने यह कार्रवाई एसओ की संस्तुति पर की है।
एसओ धर्मेंद्र सिंह की तरफ से बताया गया कि 18 नवंबर की रात सूरजनगर बाजार स्थित दो दुकानों में चोरी हो गई थी। चौराहे पर पिकेट के बाद भी हो रही चोरियों के बाद ड्यूटी रजिस्टर की जांच की गई तो ड्यूटी के बजाए सूरजनगर में पिकेट ड्यूटी पर तैनात संजय व रामनयन आर्या चोरी के समय बैरक में ही सोते पाए गए थे।