दिल्ली के जनकपुरी स्थित एक होटल में एमएल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस्टर, मिस व मिसेज इंडिया फैशन शो में गोरखपुर के लक्ष्मीगंज की रहने वाली ट्विंकल सिंह को मिस इंडिया का खिताब मिला है। यह प्रतियोगिता 13 अक्तूबर को आयोजित की गई थी।
मंगलवार को अपने घर पडरौना आई ट्विंकल का जोर-शोर से स्वागत किया गया। इस दौरान ट्विंकल के पिता अरुण सिंह, बीज निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, नीरज सिंह बिट्टू समेत इलाके के कई लोग मौजूद रहे।