आग से चार झोपड़ियां राख, दो मवेशियों की मौत
पिपरा बाजार। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरपतही बुजुर्ग गांव में बुधवार की रात आग लगने से चार झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गई। उसमें झोपड़ी में बंधी दो मवेशियों की मौत भी हो गई।
सरपतही बुजुर्ग गांव के लोहियवा टोला निवासी लालजी कुशवाहा ने मवेशियों के लिए झोपड़ी में अलाव जला रखा था। देर रात अलाव से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग पकड़ ली। आग की लपटें निकलती देख शोर होने पर गांव के लोग आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान लालजी व शिवशंकर के पास स्थित तीन झोपड़ियां आग की चपेट में आ र्गइं। उससे बंधे दो मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। बृहस्पतिवार को हलका लेखपाल ने पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।